बिहार: बीपीएससी में सफल शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगी गांधी मैदान के कैम्प में!
पटना (बिहार): बिहार में बीपीएससी के द्वारा शिक्षक भर्ती नियमावली को लेकर विवाद जो उत्पन्न हुआ वह सभी ने देखा। वही सरकार ने यह परीक्षा घोषित भी की और ले भी ली है। अब शिक्षक भी इंतजार में बैठे है परिणाम की और नियुक्ति पत्र की।
वहीं ज्ञात सूत्रों की माने तो बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में लगभग 1 लाख से अधिक सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को कैंप लगाकर नियुक्ति पत्र देने की तैयारी जोरो पर की जा रही है। यह कार्यक्रम नवंबर के अंतिम सप्ताह से दिसंबर की प्रथम सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने की संभावना है। रिजल्ट शीट की घोषणा के साथ ही शिक्षकों को नियुक्ति पत्र को गांधी मैदान में कैंप लगाकर दिए जाने की बात बताई जाएगी। हालांकि सफल अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा निर्धारित ट्रेनिंग भी लेनी पड़ेगी ताकि विद्यालय में शिक्षा के गुणवत्ता का स्तर सुधारने में शिक्षक अपनी भूमिका के साथ सकारात्मक तरीके से निर्वहन कर सके।
बताते चले कि बिहार के विभिन्न स्कूलों में 170461 शिक्षकों के रिक्त पदों पर बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 80000 प्रारंभिक शिक्षक के पद सृजित हैं। ऐसा माना जा रहा है कि प्रारंभिक के सभी सीटें फुल तो हो जाएंगे, लेकिन माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के कई सीट रिक्त रह जाएंगी। वहीं कुल मिलाकर 1.32 लाख शिक्षकों को गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र देने की तैयारी चल रही है।