श्री बांके बिहारी की शरण में भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया!
/// जगत दर्शन न्यूज
झुंझुनूं (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: झुंझुनू जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता व वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रदेश प्रमुख महामंत्री महेश बसावतिया श्री बांके बिहारी वृंदावन की शरण में पहुंचकर पूजा अर्चना करने के साथ ही आधुनिक भारत के शिल्पकार, विश्व पटल पर भारत का नाम को बुलंदियों तक ले जाने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वे जन्मदिन पर श्री बांके बिहारी से उनकी लंबी आयु की कामना करने के साथ ही राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों में राजस्थान को समृद्ध प्रदेश बनाने को कृत संकल्पित वसुंधरा राजे को नेतृत्व प्रदान करने की श्री बांके बिहारी जी से मंगलकामना की।
विदित हो महेश बसावतिया जिले में भाजपा की प्रचंड बहुमत को लेकर सक्रियता के साथ क्षेत्र में दौरा करने के साथ ही कमल के फूल का बटन दबाकर राजस्थान राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर करने को लेकर वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा सरकार लाने के लिए राजस्थान के आवाम को प्रेरित कर रहे हैं।