सारण: रेलवे ने यात्रियों को भी स्वच्छता के लिए किया जागरूक!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ –साथ मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2023 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है।
स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में दिनांक 18 सितम्बर,2023 को स्वच्छ स्टेशन दिवस के रूप में मनाया गया जिसमे नामित अधिकारीयों द्वारा ए१ एवं ए श्रेणी के स्टेशनों के अतिरिक्त बी एवं डी श्रेणी के स्टेशनों – बनारस, वाराणसी सिटी, प्रयागराज रामबाग, मऊ, गाजीपुर सिटी, सीवान, बलिया, भटनी, आजमगढ़, मऊ, बेल्थरा रोड, सीवान एवं छपरा जं स्टेशनों पर व्यापक साफ –सफाई अभियान चलाकर क्लीन स्टेशन बनाने का प्रयास किया गया।
स्वच्छ स्टेशन दिवस पर वाराणसी मंडल के नामित अधिकारीयों द्वारा उक्त सभी स्टेशनों पर सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान सफाई करने वाली मैकेनिकल मशीनों, उपकरणों और संयंत्रों व्यापक सफाई की गयी तथा सफाई कर्मचारियों के लिए सुरक्षात्मक गियर जैसे हैण्ड ग्लब्स, हेलमेट, जैकेट एवं कुचलक लॉन्ग शू की उपलब्धता और कार्यप्रणाली सुनिश्चित की गयी।
उक्त स्टेशनों पर कूड़ेदान की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गयी एवं मौजूदा बोर्ड के निर्देशों के अनुसार कचरे को अलग-अलग एकत्र करने के लिए स्टेशनों पर उपलब्ध अलग-अलग कूड़ेदानों के विषय में रेल उपयोगकर्ताओं को जागरूक किया गया। स्टेशनों के ड्रेनेज नालियों और शौचालयों की व्यापक साफ- सफाई करायी गयी। हाइड्रेंट पाइप के उचित रख-रखाव और स्टैकिंग का निरीक्षण कर प्रसाधनों, स्नानागारों, स्टेशन की नालियों, स्टेशन सेक्शन के ट्रैकों,प्लेटफार्मों के ड्रेनेज, यात्री शौचालयों, पे एण्ड यूज एवं यात्री हालों तथा सर्कुलेटिंग एरिया को प्लास्टिक परित्यक्तों से मुक्त कर सधन साफ –सफाई किया गया।
इस दौरान नामित अधिकारियो एवं वरिष्ठ सुपरवाईजरों द्वारा गहन निरीक्षण करके गिले और सूखे कचरों के लिए पृथक कूड़ादान की उपलब्धता, सफाई कर्मचारियों की उपयुक्त वर्दी की उपलब्धता, स्टेशनों के प्लेटफार्मों को कचरा मुक्त करने, सफाई उपकरणों की क्रियाशीलता, वाटर बूथों पर पानी की निर्बाध सप्लाई एवं अबाध ड्रेनेज स्वच्छता के साथ सुनिश्चित की गई। साथ ही संक्रामक रोगों से बचाव हेतु डीसइंफेक्शन एवं सेनिटाइजेशन भी कराया गया।
इस अभियान के दौरान आज वाराणसी सिटी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर /EnHM श्री अपूर्व स्वर्णकार नेतृत्व में बनारस स्टेशन परिसर में सघन सफाई अभियान चलाते हुए सामूहिक श्रमदान किया गया तथा यात्रियों, रेल कर्मचारियों, सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मचारीयों को सफाई एवं पर्यावरण के महत्त्व के बारे मे जागरूक किया किया गया। बनारस स्टेशन पर स्वच्छता अभियान के अंर्तगत यात्रियों को पर्यावरण संरक्षण के अंर्तगत पौधा वितरण किया गया,और लोगो को जागरूक किया गया की अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधे जरूर लगाएं। बनारस स्टेशन पर 72 पौधो का वितरण किया गया,जिसमे तुलसी, कड़ी पत्ता, नीम आदि के पौधों का वितरण किया गया।
इसी क्रम में सीवान स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत "स्वच्छ स्टेशन" के परिपेक्ष मे पैसेंजर को"कपड़ा के बने थैली "का वितरण किया गया। जन मानस को जागृत करते हुए प्लास्टि के बढ़ते दुष्प्रभाव के बारे मे बताया गया। पैसेंजर को जागरुक करते हुए स्वच्छता बनाए रखने के लिए उनसे अनुरोध किया गया। साथ ही बताया गया कि प्लास्टिक के कारण कैंसर जैसे गंभीर बीमारी होती है इसलिए स्टेशन परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर रखें ट्रेन में यात्रा के दौरान भी डस्टबिन का उपयोग करें। स्टेशन पर लगे हुए कलरफुल डस्टबिन का उपयोग करें। गीला कचरा हरा डस्टबिन में डालें एवं सूखा कचरा नीला डस्टबिन में डाले इधर-उधर ना थूके। पिक दान का प्रयोग करें" फिट है तो हिट है " का नारा देते हुए पैसेंजर से अनुरोध अनुरोध किया गया कि "सिंगल यूज प्लास्टि "का अपयोग करना बंद करे एवं कपड़ा के बने थैली का उपयोग करें। गुटखा पान मसाला को त्यागे जीवन को सुंदर और स्वस्थ बनाएं एवं " स्वच्छता जागरूकता रैली" का आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित स्वास्थ्य निरीक्षक श्री राधे श्याम रमण, एस एस ई (सी & डबल्यू) श्री संतोष मंडल, एस एम ई (सी & डबल्यू) श्री मनोज कुमार, आर पी एफ सब इंस्पेक्टर श्री सुरेश चंद्र पाण्डेय, सी आई टी श्रीमती निशा कुमारी, रेल कर्मचारियों, सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मचारी ने भाग लिया।
इसी क्रम में प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत "स्वच्छ स्टेशन" के अन्तर्गत समस्त स्टेशन परिसर की सफाई कराया गया सभी टॉयलेट और बाथरूम की विशेष सफाई कराया गया और उद्घोषणा के माध्यम से पैसेंजर को सफाई के प्रति जागरूक किया गया।
आज भटनी स्टेशन पर सीडीओ छपरा के नेतृत्व में सघन सफाई अभियान, जागरूकता अभियान, पौधा रोपण,काटन बैग वितरण और डस्टबिनों का वितरण किया गया। कार्टून कैरेक्टर मोटू पतलू का भेस धारण कर घूम घूम कर यात्रियों को गंदगी नहीं फैलाने का संदेश दिया गया ।
इसी क्रम में बलिया रेलवे स्टेशन पर आज दिनांक 18-09-2023 को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया गया इसके साथ-साथ स्टेशन पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में आज़ दिनांक 18.09.23 को छपरा जं स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत तीसरे दिन कार्टून चरित्र भोलु जोकर के साथ स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया जिसमें यात्रियों के बीच single use plastic polythene bags का प्रयोग नहीं करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें स्टेशन डायरेक्टर,मंडल चिकित्साधिकारी डा विष्णु प्रभाकर, स्टेशन मैनेजर, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल के जवान एवं टिकट परीक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में आज दिनांक 18.09.2023 को देवरिया स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत "स्वच्छ स्टेशन" के अन्तर्गत समस्त स्टेशन परिसर की सफाई कराया गया सभी टॉयलेट और बाथरूम की विशेष सफाई कराया गया और उद्घोषणा के माध्यम से पैसेंजर को सफाई के प्रति जागरूक किया गया।
इसी क्रम में आज दिनांक 18.9.23 को आजमगढ़ स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा में स्वच्छ स्टेशन अभियान के अंतर्गत स्टेशन की गहन सफाई की गयी एवं स्वच्छता के प्रति यात्रियों को कूड़ेदान में कूड़ा डालने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसरों में पोस्टर/बैनर/प्रभात फेरी आदि के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता फैलाई जा रही है तथा जन सूचना प्रणाली के माध्यम से लगातार यात्रियों को यात्रा के दौरान स्टेशनों एवं गाड़ियों में स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर अन्य यात्रियों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने की अपील जा रही है।