विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर संदीप शायर ने किया भक्तों को मंत्रमुग्ध!
सारण (बिहार): विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर जिले के माँझी प्रखंड क्षेत्र के रनपट्टी में शिव हार्डवेयर के प्रोपराइटर विक्की सावन के सौजन्य से भक्तिमय गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गायक संदीप शायर ने अपनी गायकी से सबको झकझोर कर रख दिया।सबसे पहले उन्होंने मंच पर आते ही हंस वाहिनी के पुकार में भक्ति गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सबसे पहले रामबहादुर सिंह उर्फ हलचल ब्यास ने भी भक्ति गीत से वातावरण भक्तिमय बना दिया। इस बीच मंच का संचालन कर रहे शिक्षक व कवि बिजेंद्र कुमार तिवारी ने भी आगत अतिथियों के स्वागत में काव्य पाठ से मन मोहा। इसी दौरान उन्होंने भी एक प्रेरणा दायक लघु कथा प्रस्तुत किया। उक्त अवसर पर, शिक्षक बी के भारतीय, मंजेश पाठक, आदित्य दुबे, दिवाकर मिश्रा, सुनील सिंह, आलोक सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।