शिक्षा रथ का हुआ गर्मजोशी के साथ स्वागत।
15 अक्टूबर तक मांगे पूरी नहीं तो स्कूलों में होंगी पूर्ण तालाबंदी!
गोपालगंज (बिहार): जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के संघ भवन में आज गुरूवार को जिले के सभी शिक्षक प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई, जिसमें जिले के विभिन्न शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डाला गया। साथ ही अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अधिकारियों द्वारा शिक्षा रथ लेकर आए हुए पदाधिकारी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस शिक्षा रथ का प्रारंभ 5 सितंबर 2023 से पूरे भारत में घूमते हुए आज गोपालगंज में पहुंचा, जिसमें अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष श्री राम अवतार पांडे, श्री मनोज कुमार, श्री नागेंद्र नाथ शर्मा, एवं श्री मेहरा जी उड़ीसा से आए थे। इस शिक्षा रथ का प्रमुख उद्देश्य सभी शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा तथा पुरानी पेंशन लागू करना है, जो पूरे भारत में घूमते हुए 5 अक्टूबर 2023 को दिल्ली पहुंचेगी और यहां एक बृहत सभा होगी । अगर 15 अक्टूबर तक यह दोनों मांगे नहीं मिलती है तो पूरे बिहार के 80000 विद्यालय में तालाबंदी होगी।
उक्त बैठक में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ गोपालगंज के अध्यक्ष श्री लालदीप राय, रामबाबू गुप्ता, संजीव तिवारी, अभय राय, विश्वरंजन स्वरूप पाठक, अरविंद तिवारी, बंशीधर मिश्र, सत्येंद्र कुमार उर्फ सोना के पापा, अमर राय, विनोद सिंह, वीरेश्वर सिंह, राजाराम माझी,अब्दुल कलाम, प्रधान सचिव श्री छोटेलाल गुप्ता की अध्यक्षता में सभा को समापन की गई। मंच का संचालन श्री अरविंद कुमार तिवारी के द्वारा किया गया। साथ में वंदन एवं स्वागत गीत वंदना शुक्ला के द्वारा किया गया।