सारण: भारत शिक्षा यात्रा का हुआ गर्म जोशी के साथ स्वागत!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय सिंह: अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में आयोजित भारत शिक्षा यात्रा का काफिला दाउदपुर पहुंचा, जहां बलिराम सिंह स्मृति संस्थान पर बड़ी संख्या में शिक्षकों के द्वारा रथ यात्रियों को माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उसके बाद रथ पर सवार शिक्षक नेताओं द्वारा शिक्षक नेता स्व. बलिराम सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष रामवतार पांडेय ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जबतक भारत सरकार पुरानी पेंशन योजना व समान वेतनमान लागु नहीं करती तबतक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
उक्त मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह, जिला सचिव उमेश यादव , पप्पू सिंह, भूपेंद्र सिंह, मंटू सिंह, दीनबंधु दीपक, मिथिलेश राय, जीतेन्द्र साह, मनोज सिंह, बब्लू सिंह, सर्वजीत राम, हरिशंकर राम, प्रमोद, सुनील, मज़हरुल हक, अजित कुमार सिंह, जय प्रकाश, राकेश सिंह, प्रदीप सिंह, महेश कुमार, पप्पु महतो, प्रमोद जी, कमलदेव यादव, कामेश्वर पंडित आदि मौजूद थे।