जिले में शुरु होगी गोबरधन परियोजना।
चयनित गौशाला में लगेगा 50 लाख रुपए तक का बायोगैस संयंत्र!
झुंझनूं (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्वीतीय चरण के तहत जिले में गौशाला स्तर पर गोबरधन परियोजना स्थापित की जाएगी। इसके तहत गौशालाओं में बायोगैस प्लांट इत्यादि के लिए अधिकतम 50 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इस संबंध में जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने बताया कि जिले में गोबरधन योजना को क्रियान्वित करने के लिए अभी एक ऐसी प्रतिष्ठित गौशाला, जो इस योजना के लिए इच्छुक हो, जिसमें पर्याप्त संख्या में पशुधन और गौशाला की स्वयं के स्वामित्व की पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो, उसका चयन किया जाएगा। साथ ही गौशाला का गौपालन विभाग में पंजीकरण होना आवश्यक है।
गोबरधन परियोजना के संचालन एवं रखरखाव के लिए गौशाला से एमओयू किया जाएगा। योजना के बारे में अधिक जानकारी पंचायतीराज विभाग के जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय से जानकारी ली जा सकती है। बैठक में जिला परिषद एसीईओ रामनिवास चौधरी, कृषि विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र लांबा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।