सारण: युवक का शव मिला खेत में! परजिनों ने जाहिर की हत्या की आशंका!
सारण (बिहार): छपरा जिले में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। हालांकि परिजनो ने कहा है कि हत्या हुई है।
उक्त घटना सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के ताहीरपुर चंवार की है, जहाँ एक युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। खबर फैलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी सतीश सिंह के पुत्र दिवाकर कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि युवक बीती रात घर से बाहर गया था। उसने फोन कर बताया था कि वह बाहर से खाना खाकर आयेगा, लेकिन रात में वापस नहीं लौटा। परिजन परेशान थे की तभी शुक्रवार को परिजनों को सूचना मिली कि दिवाकर का शव खेत में पड़ा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के शरीर पर जख्म के कोई निशान नहीं थे। परिजनों ने आशंका जाहिर किया है कि उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है।
इस मामले में गड़खा थाना पुलिस का कहना है कि मौत संदेहास्पद है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा। पुलिस द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।