शिक्षक पुत्र ने पिता की याद में बनवाया भव्य तोरण द्वार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जलालपुर प्रखंड के कोपा समहोता के प्रसिद्ध शिक्षक स्व. बाबू हरिशंकर सिंह के पुण्यतिथि पर शिक्षक पुत्र राम सिंह एवं लक्ष्मण सिंह ने लाखों के लागत से कोपा से समहोता गाँव जाने वाली मुख्य सड़क पर समहोता स्टेशन के समीप अपने पिता के पुण्य तिथी के मौके पर भब्य तोरण द्वार का निर्माण कराया है।
वहीं आज बुधवार को नव निर्मित तोरणद्वारा का उदघाटन छपरा सिविल कोर्ट के सेवा निवृत्त जज रामप्रवेश चौबे एवं स्वामी बिजय कृष्ण मूर्ति स्वरस्वती के कर कमलों द्वारा फीता काट कर उद्धघाटन किया गया। इस अवसर पर समहोता गाँव के ग्रमीणों में काफी उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर रामलायक सिंह, ललन सिंह, सीता राम साह, नागेंद्र सिंह, राकेश सिंह, शोभनाथ सिंह, पारस सिंह, संजय सिंह, कल्याण सिंह, बीरेंदर सिंह, आशीष सिंह, निशान्त सिंह परमार व बिनोद प्रसाद सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।