बलिया मोड़ से माँझी चट्टी तक लोग हो रहे है चोटिल व शर्मसार!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: स्थानीय बलिया मोड़ से माँझी चट्टी तक की लगभग एक किमी दूरी तक की सड़क पर बने दर्जनों गड्ढे तथा नवनिर्मित रेल ओवरब्रिज से बहकर सड़क पर जमा हुई मिट्टी किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। महज एक किमी सड़क पार करने में दर्जनों राहगीर व बाइक चालक रोज ब रोज गिरकर चोटिल व शर्मसार हो रहे हैं। सड़क पर बने अनगिनत गड्ढे तथा उसमें जमा बरसात का पानी राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
राजकीय उच्च मार्ग के लिए चयनित माँझी गुठनी पथ के मुहाने को देखकर राहगीरों व वाहन संचालकों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। उधर नवनिर्मित रेल ओवरब्रिज के बगल से बरसात की पानी के साथ बहकर सड़क पर जमा हो जा रही मिट्टी से लगभग एक सौ मीटर की दूरी तक कीचड़ का साम्राज्य उतपन्न हो गया है और रेल ओवरब्रिज के नीचे से आना जाना राहगीरों व वाहन संचालकों के लिए गम्भीर चुनौती बन गया है। उक्त सड़क पर राहगीर व वाहन संचालक हर घण्टे दो घण्टे पर गिरकर जख्मी व शर्मसार हो रहे हैं।
इस संबंध में आसपास के लोगों का कहना है कि सारण जिला प्रशासन यदि समय रहते जर्जर सड़क की मररम्मति नही कराता है तथा रेल प्रशासन नव निर्मित रेल लाइन के नीचे की मिट्टी का क्षरण नही रोकता है तो आने वाले दिनों में यह सड़क कभी भी भयंकर हादसे का गवाह बन सकता है।