वाहन जाँच कर रहे सिपाही को बाइक सवार ने मारी टक्कर!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार फ्लाई ओवर ब्रिज के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक चालक ने सिपाही को ही मार दी टक्कर। घायल सिपाही दाऊदपुर थाना में पदस्थापित मुकेश कुमार बताए जाते है।
इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को जब दाउदपुर के बनवार फ्लाई ओवर ब्रिज के समीप पुलिस कप्तान के निर्देश पर वाहन चेकिंग चलाई जा रही थी तभी वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार को जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया। उक्त बाइक चालक रुकने के बजाय अपना स्पीड ही बढ़ा दिया तथा भागने की कोशिश करने लगा। इसी भागने के चक्कर में बाइक सवार ने मौके पर तैनात सिपाही को टक्कर मार दी जिससे सिपाही मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि सिपाही का राइफल भी छतिग्रस्त हो गया। वही घायल सिपाही को निजी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया गया है।