जनगणना करते शिक्षक की आयी हार्ट अटैक! निधन!
सूत्रों के अनुसार पिछले तीन माह से वेतन भी न मिलने के कारण वे अधिक परेशान थे और तबीयत खराब होने के बावजूद अच्छे डाक्टर से दिखलाने में आनाकानी कर रहे थे, जिसका नतीजा हुआ कि आज वे दुनिया में नहीं रहे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वे अपने पीछे चार बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं। सभी अविवाहित हैं। मुनी मनोज का नियोजन पंचायत राज मुसेपुर के पत्रांक- 5 दिनांक 2-6-2005 के अनुसार मध्य विद्यालय बलुआं प्रखंड सदर में शिक्षामित्र के में रूप में हुआ था।
वहीं वे शिक्षकों की समस्याओं एवं मांगों के प्रति काफी गम्भीर एवं संगठनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा शुरू लेते थे। वे शिक्षा मित्र कल्याण संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष के पड़ भी रह चुके है। मुनी मनोज नौकरी से पहले गाड़ी चलाने से लेकर ग्रामीण चिकित्सक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। इसलिए क्षेत्र के लोग उन्हें ऑलराउंडर भी कहा करते थे।
उनके निधन पर वर्तमान मुखिया बब्लू यादव, पूर्व मुखिया मुन्ना राय और शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।