ताजपुर: धारधार हथियार से युवक की बेरहमी से काट कर हत्या!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिले के माँझी थाना क्षेत्र के ताजपुर फुलवरिया के पास एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है घटना ताजपुर फुलवरिया के बांध पर घटित हुई है। युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही माँझी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना सोमवार की देर शाम की बताई जा रही है। मृतक की पहचान ताजपुर निवासी ढोढा साह के पुत्र रंजीत कुमार साह के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई है। जानकारी के अनुसार घटनास्थल से पुलिस के द्वारा एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।