अखंड अष्टयाम में कीर्तन व लोकगीतों से क्षेत्र हुआ भक्तिमय!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के ताजपुर बाजार स्थित काली स्थान परिसर में जन कल्याण हेतु अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया। सावन माह की समाप्ति पर काली मंदिर परिसर आयोजित 24 घंटे के अखंड अष्टयाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान 'हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्णा, हरे कृष्णा कृष्णा हरे हरे' के लयबढ़ मधुर स्वर के गूंज से आस पास का दृश्य काफी अद्भुत एवं वातावरण पूरी तरह से भक्ति मय हो गया।
वहीं गुरुवार को अष्टयाम के समापन हवन पूर्णाहुति के बाद बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। अष्टयाम का आयोजन स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से किया गया। वहीं अष्टयाम की समापन पर गायक अमरेश सिंह द्वारा आरती, कजरी व पूर्वी लोकगीतों से माहौल को और खुशनुमा बना दिया गया। इस अवसर पर मन्दिर परिसर में आचार्य पं. धन्नजय दुबे सहित बड़ी संख्या में भीड़ लगी रही।