इंडियन बैंक से सेवानिवृत्त विजय सिंह को सम्मानित कर दी गयी भावभीनी विदाई!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी स्थित इंडियन बैंक परिसर में बुधवार को एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विशेष सहायक पद से सेवानिवृत्त होने पर विजय सिंह को फूल माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र से सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई।
इस कार्यक्रम में समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि श्री कुमार एक मृदुभाषी कर्मी थे, जो कभी भी किसी भी ग्राहक से नाराज होकर नहीं बोलते थे। ग्राहक इनके कार्यों से बहुत खुश रहते थे। वक्ताओं ने कहा कि इनके कार्यकाल एवं कार्य से हम लोगों को सीख मिलती है कि हमें धैर्य से काम करना चाहिए।
इस मौके पर बैंक प्रबंधक एस सी सुमन, विकास रंजन, देव प्रकाश, सुधीर कुमार, अमित कुमार मिश्रा, चंद्रशेखर शुक्ला, श्याम नारायण, अजहर अली, वीरेंद्र कुमार, सूरज कुमार, उमेश कुमार तथा कृष्णा सिंह आदि कई अन्य लोग मौजूद रहे। समारोह का संचालन तौकीर अहमद ने किया।