प्रेम प्रसंग में उत्पन्न विवाद में 65 लोगों के विरुद्ध निषेधाज्ञा!
भरना होगा बॉन्ड!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर मांझी थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 65 लोगों के विरुद्ध निषेधाज्ञा की कारवाई की हैं। दोनों पक्षों के शरारती तत्वों पर हुई कार्रवाई के बाद सभी आरोपितों को बंध पत्र दाखिल करने का नोटिस थमा दिया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा यह चेतावनी भी दी गई है कि समय से बंध पत्र दाखिल नही करने वालों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी की जाएगी।
क्या है मामला?
मालूम हो कि रविवार को दो अलग अलग समुदाय विशेष के लोगों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था तथा दोनों पक्ष के दर्जनों लोग लाठी भाला आदि से लैस होकर आमने सामने आ गए थे। हालाँकि मौके की नजाकत को देखते हुए मांझी थाना पुलिस ने शरारती तत्वों की पहचान कर धारा 107 की करवाई कर दी हैं।