दाउदपुर में पुनर्निर्मित पंचायत भवन का हुआ उद्घाटन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर में पुनर्निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन सोमवार को जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह "चुन्नू" व दाउदपुर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
मुखिया अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत भवन कार्यालय को नए आरटीपीएस काउंटर, मीटिंग व वेटिंग हॉल, बरामदा, शौचालय, सार्वजनिक शौचालय आदि से युक्त कर आधुनिक बनाने का प्रयास किया गया है, ताकि यहां पंचायत की जनता, प्रतिनिधियों व नियुक्त कर्मियों को बैठक करने व अपने काम को निपटाने में परेशानी न हो।
थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम समेत मौजूद लोगों ने नई व्यवस्था की सराहना की। मौके पर उप मुखिया बिगनी देवी, पंचायत सचिव भोले शंकर कुमार, बीडीसी सुशील कुमार, दयानंद सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रूपेश कुमार, आशीष कुमार, रामलाल पंडित, अनिल कुमार सिंह, परमात्मा राम, सुनील राय,मनोज कुमार सिंह, कृष्मोहन सिंह, घनश्याम सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।