सिवान: नदी में नहाने के दौरान युवक डूबा
सिवान (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत चैनपुर पुल के पास नदी में डूब कर एक युवक लापता हो गया। लापता युवक की पहचान प्रखंड क्षेत्र के डेरा राय बंगरा गांव निवासी शशि भूषण सिंह के पुत्र ऋषिकांत सिंह के रूप में पहचान हुई है।
बताया जा रहा है ऋषिकांत सिंह अपने घर से बाबा महेंद्रनाथ धाम पूजा करने को लेकर जा रहा था तभी वह पुल से नहाने को लेकर नदी में छलांग लगा दी तथा वह गहरे पानी में डूब गया, जिसके बाद से उसके साथ पूजा करने जाने वाले मित्रों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर नदी में युवा की तलाश कर रही है। खबर लिखे जाने तक युवक की तलाश गोताखोरों के माध्यम से की जा रही थी।