चोरी गयी ट्रेक्टर को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया बरामद!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के भलुआ बुजुर्ग पंचायत के मुखिया दीपक मिश्रा के दरवाजे से चोरी गई ट्रैक्टर को पुलिस ने दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर नहर किनारे से बरामद कर लिया है।
बताते चलें कि प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी मुखिया श्री मिश्रा के दरवाजे पर उनकी ट्रैक्टर नियत स्थान पर खड़ी थी। रविवार की सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि ट्रैक्टर अपने स्थान से गायब थी। काफी ढूंढने पर भी जब कोई जानकारी नही मिली तो मुखिया दीपक मिश्रा ने मांझी थाने में पहुंचकर घटना की शिकायत की। उसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। तभी सोमवार की देर रात पुलिस को दाउदपुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर होने की खबर मिली। उसके बाद मांझी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना दाउदपुर पुलिस को दी, जिसके बाद जानकारी के मुताबिक मांझी एवं दाउदपुर पुलिस ने ट्रैक्टर का पीछा किया, जिसकी भनक लगते चोर अपने आप को घिरता देख इनायतपुर नहर के समीप ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गए, पुलिस ट्रैक्टर को जप्त कर मंगलवार को मांझी थाने ले आयी और अगली कार्रवाई में जुटी हुई है।