मधुबनी (बिहार): मधुबनी जिले के राजकीय मध्य विद्यालय मटही का वायरल वीडियो। बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का कड़े आदेश और कार्रवाई को झेल रहे हैं शिक्षक। वायरल वीडियो से स्पष्ट दिख रहा है कि विद्यालय की एक शिक्षिका ने विशेषवकाश के लिए दिया था आवेदन। वहीं के के पाठक के डर से विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उसे आकस्मिक अवकाश में बदल कर स्वीकृत कर डाला। इस बात से नाराज शिक्षिका बीईओ से भी बात की। परंतु के द्वारा लिखित आदेश या मार्गदर्शन न पाकर प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका की बात नहीं सुनी। इसी पर नाराज शिक्षिका ने कक्षाओं की चाबी ही अपने हाथ में ले लिया तथा समझौता की बात होने तक विद्यालय न खोलने की जिद पर अड़ गई। देखा जा सकता है कि किस प्रकार शिक्षा विभाग में के के पाठक का डर सताने लगा है। वही यह वायरल वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।