अज्ञात किशोर की बिजली के तार से सट कर मौत!
सारण (बिहार): सारण जिले के जलालपुर प्रखंड में विद्युत स्पर्श से एक पागल विक्षिप्त किशोर की मौत हो गयी है। घटना प्रखण्ड क्षेत्र के अनवल बाजार पर की बताई जा रही है जहाँ बिजली के तार से लटक कर एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी है।
जानकारी के अनुसार मृत युवक पिछले दो दिनों से अनवल व साधपुर बाजार पर घूम रहा था। युवक को लोगों ने देखा तो है घूमते हुए पर उसके घर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उसकी उम्र लगभग 15 वर्ष थी। घटना के पश्चात ग्रामीणों ने पुलिस को खबर किया। वहीं मौके पर सूचना पाकर पहुंची स्थानीय कोपा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।