जन सुराज से चुनाव में भाग्य आजमाएंगे उदय शंकर सिंह! तैयारी जोरों पर!
सारण (बिहार)संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी विधानसभा में जनसुरज को बूथ स्तर पर मजबूती को लेकर विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में लगातार जनसम्पर्क चला रहे जनसुराज के प्रबल नेता व सारण जिला के अनुमंडल अध्यक्ष सह माँझी कौरु धौरु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह ने रविवार को जनसम्पर्क से वापसी के दौरान कहा कि माँझी विधानसभा में आदरणीय प्रशांत किशोर जी के हाथों को मजबूत करने को लेकर प्रतिदिन एक न एक पंचायत में आम सभा कर जनसुराज पार्टी के आदर्शों को जन जन तक पहुचाने का कार्य कर रहा हूँ।
उन्होंने चुनाव लड़ने के बात पर संकेत देते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी चुनाव लड़ाएगी तो हम जरूर चुनाव लड़ेगे। वरीय नेताओं द्वारा निर्णय मान्य होगा। उन्होंने कहा माँझी विधानसभा में जनसम्पर्क के दौरान जनता जनार्दन का जनसुरज पार्टी के रुझान देखते बन रहा है। पार्टी के संगठन में जिम्मेदारी मिलने के बाद मैं पार्टी हित के कार्यों में लगातार तन मन धन से लग गया हूं।