राजद के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई सम्पन्न!बूथ लेवल पर संगठन को मजबूत करने का लिया गया निर्णय!
सारण (बिहार): माँझी विधान सभा के जैतपुर पंचायत में राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष दलन प्रसाद यादव की अध्यक्षता में प्रखंड राजद के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।
उक्त बैठक में प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू कुशवाहा फौजी ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजद पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पंचायत के हरेक बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने की आवश्यकता है। बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाकर ही कोई भी चुनाव जीता जा सकता है।
वही बैठक को संबोधित करते हुए राजद के वरीय नेता विजय सिंह ने कहा कि संगठन को धारदार बनाने और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यह बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें पार्टी के आलाकमान के निर्देशानुसार काम किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह, मनान खान,पूर्व मुखिया केशव सिह, उमाशंकर ओझा, अजय सिंह व पूर्व उप प्रमुख राकेश राय सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।