छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक एवम बौद्धिक कार्यक्रम!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: शिक्षक व छात्र के बीच समर्पण का भाव हो तो विद्यालय गुरुकुल बन जाएंगे और उस विद्यालय से शिक्षा की जो लौ जलेगी वह समाज को प्रकाशित कर देगी। यह बातेँ सारण निकाय के पूर्व प्रत्यासी व राजद नेता सुधांशू रंजन तथा माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी व भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माँझी के रघुनाथ गिरी के मठिया स्थित माँ सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। नेता द्वय ने शिक्षा के क्षेत्र में आ रही गिरावट के लिए छात्र शिक्षक व अभिभावक के बीच समन्वय के अभाव को प्रमुख कारण बताया।
उन्होंने विद्यालय को हर सम्भव सहयोग करने की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक एवम बौद्धिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
मौके पर नेता द्वय ने प्रतिभागी छात्र व छात्राओं को पठन पाठन सामग्री प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक उमेश गिरी ने आगत अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। समारोह को माँझी मंडल भाजपा अध्यक्ष बबलू शर्मा, प्रो अशोक भारती तथा मनोज कुमार सिंह आदि कई अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया। समारोह की अध्यक्षता अमरनाथ तिवारी तथा संचालन प्रभाकर शर्मा ने किया।
उधर सन्यासी बाल विद्यालय नन्दपुर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माँझी नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं में शिक्षा की ललक जगाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि एक दूसरे का सहयोग करके ही समाज में शैक्षिक क्रांति लाई जा सकती है। समारोह का संचालन रंजन शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन लाल बाबा ने किया।