केके पाठक रांची जाकर इलाज कराएं!: शैलेश गिरी
बिहार में शिक्षकों के लिए रक्षा बंधन को छुट्टी रद्द!
/// जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): बिहार में शिक्षा विभाग ने एक नया आदेश जारी कर सबको चौका दिया है। दरअसल पूर्व से घोषित रक्षा बंधन की छुट्टी को अब बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने रद्द कर दिया है। इससे सभी अचंभित है।
इसको लेकर समाज के हर वर्ग से तीखी प्रक्रिया आनी शुरू हो चुकी है। वहीं शिक्षको के साथ साथ बच्चों के अभिभावक व नेता गण भी इस फरमान पर कटाक्ष करना शुरू कर दिए है।
इस दौरान मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह बिहार झारखंड प्रभारीनशैलेश कुमार गिरि ने भी बिहार राज्य शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। उन्होंने कहा हैं कि शिक्षा विभाग की बिहार के सभी शिक्षकों के प्रति इससे अधिक निर्दयता क्या हो सकती है! ये आम आदमी के अधिकार का हनन है। हर विभाग में पर्व त्योहार को छुट्टी रहती है। सबके बाल बच्चे परिवार है। पर्व त्योहार के दिन भी कोई अपने परिवार के साथ नही रह पाएगा। ये ज्यादती है। इससे सिर्फ शिक्षकों को ही नही बच्चों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने आगे कहा कि "अपर मुख्य सचिव माननीय के.के. पाठक को सबसे पहले रांची-झारखण्ड के कांके या आगरा उतर प्रदेश के मानसिक चिकित्सालय में जाकर चिकित्सा करानी चाहिए। चिकित्सोपरांत ही शिक्षा विभाग में शायद कुशलता से कार्य कर पायेगें। इनके निर्णय से यही परिलक्षित होता है कि ये शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र- छात्राओं से किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित तो नहीं! जरा के.के पाठक जी आप अपने आप को शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र- छात्राओं के स्थान पर अपने आप को रख कर आत्ममंथन करें। मैं कड़ी हिदायत और सलाह देते हुए कहूंगा कि आप आगे से समानांतर और संतुलित निर्णय ले और तब आदेश जारी करें। अन्यथा पूरे बिहार के शिक्षक और छात्र जिस दिन सड़क पर आ गए तो इसके दोषी आप होगें।"