सारण: इन दो भाईओं के कलाकारी से बाजारों में बजती है तालियाँ!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सोशल मीडिया पर धूम मचानेवाले क्षेत्रीय कलाकारों को तो आपने खूब देखा होगा। अब वास्तविक भीड़ में धूम मचाने वाले दो कलाकार भाईओं की भी जम कर तारीफ हो रही है। जहाँ भी ये जाते है लोगों की भीड़ जुट जाती है। तालिया भी खूब बजते दिख रही है।
हम बात कर रहे है छपरा जिले के माँझी प्रखंड के घोरहट पंचायत निवासी विनय मांझी के दो पुत्र विक्रांत कुमार एवं धिरु कुमार की। ये दो सगे भाई चौक चौराहे पर घूम घूम कर डांस कर लोगों को रिझाने का कार्य कर रहे हैं। वहीं चौक चौराहों पर जब दोनों सगे भाई दिखते है, लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाती हैं। साथ ही कई लोग दोनों सगे भाईयों को प्रोत्साहित करते नजर आते हैं।
बताया जाता है कि इनकी माली हालत भी ठीक नही है। पूरे परिवार का बोझ इन्ही के कंधों पर है। बड़ा भाई बीए में एवं छोटा भाई छठी क्लास में पढाई करता है।
अपने पार्ट टाइम में दोनों भाई बाजारों पर डांस करते जो भी आमदनी होती हैं, उसी से घर खर्च के साथ पढ़ाई भी किया करते हैं। इनके पिताजी जी प्राइवेट नौकरी करते हैं। उससे परिवार का भरण पोषण नहीं हो सकता है।
उक्त मौके पर विवेक कुमार, रमेश कुमार सिंह, नीरज कुमार, हिमांशु कुमा, चिकी सिंह, धीरज कुमार, पंकज कुमार, राहुल कुमार इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे।