सारण में जन सुराज संगठन विस्तार महाभियान का आगाज!
जिले में संस्थापक सदस्यों की संख्या 60000 के पार!
सारण (बिहार): आज दिनांक 27 अगस्त रविवार को जन सुराज सारण जिला कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान सारण जिले के सभी प्रखंड संचालन समिति के मुख्य पदधारकों के नामों की घोषणा की गई. कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित पदधारकों का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले में पिछले कुछ समय से जन सुराज को लगातार मजबूत करने के लिए किए गए विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दी गई।
बता दें कि जिले में जनसुराज अभियान को मिल रहे व्यापक जनसमर्थन के फलस्वरुप वर्तमान में जन सुराज में जुड़े संस्थापक सदस्यों की संख्या 60,000 से अधिक हो चुकी है। साथ ही जिले की कार्यवाहक समिति का गठन हो चुका है जिसकी शुरुआत जिले के 200 प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ की गई, जिसके बाद जिला यूथ कार्यवाहक समिति का भी गठन किया गया। इस समिति में कुल सदस्यों की संख्या 151 थी, जिसका बाद में जिला कार्यवाहक समिति में विलय कर दिया गया। इसी क्रम में प्रखण्ड स्तर पर हर प्रखंडों में 101 प्रमुख लोगों की प्रखंड स्तरीय समिति बनाने के काम को सुचारू रूप से संपन्न किया जा चुका है। जिससे जिले के साथ साथ प्रखंडों के स्तर पर भी संगठन को मजबूती मिल रही है।
जन सुराज के उद्देश्यों में से एक प्रमुख उद्देश्य है बिहार की राजनीति में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करना। जिसे ध्यान में रखते हुए जिले में अबतक कुल 1200 पीके यूथ क्लब, आंबेडकर क्लब एवं कर्पूरी क्लब स्थापित किए जा चुके हैं।
पूर्व आईपीएस अशोक सिंह के मार्गदर्शन में पंचायत एवं ग्राम पंचायतों स्तर तक होगा संगठन का विस्तार!
जन सुराज सारण के ज़िला संचालन समिति की एक संछिप्त बैठक में पूर्व आईपीएस अशोक सिंह के मार्गदर्शन में संगठन विस्तार पर कुछ अहम फैसले लिए गए। जिसके तहत प्रखंड संचालन समिति के सभी सदस्यों की बैठक का आयोजन उसी प्रखंड में करना (जिसकी शुरुआत दिनांक 3 सितंबर से मांझी प्रखंड से प्रारंभ होगी)। इसके लिए जिला संचालन समिति के सदस्यों को अलग-अलग प्रखंडों के प्रभार दिए गए। इसी क्रम में प्रभारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे अपने-अपने प्रखंडों की संचालन समिति के मुख्य पदधारकों के साथ मिलकर प्रखंड संचालन समिति की बैठक सुनिश्चित करें। इन बैठक में प्रखंड संचालन समिति के सभी सदस्य, जिला संचालन समिति/युवा समिति के उस प्रखंड से ताल्लुक रखने वाले सदस्यों एवं ब्लाक को-आडिनेटर की उपस्थिति होनी है। बैठक के मुख्य उद्देश्य होंगे पंचायत एवं गांवों के स्तर तक संगठन का विस्तार, प्रखंड एवं जिला कार्यवाहक समिति का आपस में समन्वय, संगठन और क्लब का आपस में समन्वय, बूथ स्तर तक संगठन का विस्तार। आज की बैठक की अध्यक्षता जिला समिति के माननीय अध्यक्ष राम पुकार मेहता जी, संचालन अभियान समिति के अध्यक्ष मुन्ना भवानीं जी ने की जिसमें ज़िला प्रभारी पूर्व आईपीएस अशोक सिंह का मार्गदर्शन रहा। बैठक में जिला संचालन समिति के सभापति अशोक सिंह, संगठन महासचिव अभय सिंह, मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, किसान अध्यक्ष सुरेश सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष उदय शंकर सिंह, कार्यालय प्रभारी नवनीत कुमार यादव एवं जिला और प्रखंडों के अन्य मुख्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक मजबूत और समर्पित के साथ अग्रसर होने का प्रण लिया जो जन सुराज की संचालन और विकास को साधनात्मक रूप से समर्थन करेगी।