दरवाजे से हो गयी ट्रैक्टर की चोरी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखंड क्षेत्र के भलुआ बुजुर्ग में बीती रात एक ट्रैक्टर की चोरी हो गयी।
ट्रैक्टर स्वामी दीपक मिश्रा ने बताया कि बीती रात सदा की तरह अपनी महिंद्रा की लाल रंग की ट्रेक्टर अपने दरवाजे पर लगा कर घर मे सो गए। वही सुबह उठा तो ट्रेक्टर गायब थी। ट्रेक्टर का रजिस्ट्रेशन नम्बर BR 04 GA 5707 है।
समाचार लिखे जाने तक थाने में अभी एफआईआर दर्ज नही कराई गई थी।