पोखरा ने नहाने के दौरान बच्चे की मौत! परिवार में मची चीख पुकार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा प्रखंड हुसेपुर पंचायत में महेंद्र यादव के 11 वर्ष के पुत्र नितेश कुमार की पोखरा में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि नितेश कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ आज रविवार को लगभग 1 बजे पोखरा में नहाने गया था तथा नहाने के क्रम में ही पोखरा में डूब गया। इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो चीख पुकार मच गई। इसके साथ ही देखते-देखते पोखरा पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई। काफी मस्कत के बाद पोखरा से बच्चा को निकाला गया। आननफानन मे उसके शव को जब एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एकमा पुलिस ने शव को अपने कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आपको बताते चले कि नितेश कुमार एकमा स्थित भृगु प्रभा स्कूल के छठी कक्षा का छात्र था।