सारण: वनदेवी पूजा महोत्सव आयोजित!
पारंपरिक नृत्य का लोगों ने लिया आनंद!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखण्ड के मरहां पंचायत के सबदरा गांव में रविवार को जिला स्तरीय वनदेवी पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वीर प्रकाश साह गोंड ने की।
इस दौरान सांस्कतिक कार्यक्रम के तहत पारंपरिक गोंडउ नृत्य का भी लोगों ने आनंद लिया। महोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य अनुसूचित जनजाति के सलाहकार प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि प्राचीनकाल से जंगल में अपना जीवन बसर करने वाले आदिवासी हीं पूरे मानव समाज के पूर्वज हैं। खुशी की बात है कि गोंड जनजाति के लोग आज भी आदिवासी समाज की अपनी पंरपरा को जीवित रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं। वनदेवी की पूजा वास्तव में प्रकृति की पूजा है। पेड़-पौधों व वन की सुरक्षा करके हीं वनदेवी महोत्सव को सफल बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि केंद्र व बिहार सरकार के द्वारा कानूनन आरक्षण समेत विभिन्न सुविधाएं प्रदान जनजाति समुदाय को आगे बढ़ाने का प्रावधान किया गया है। मगर गोंड जनजाति के लोग शिक्षा व एकजुटता की कमी के कारण उसका लाभ नही उठा पा रहे हैं।
महोत्सव को प्रो. कौशल्या देवी, जदयू आदिवासी प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र साह गोंड, जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार, गोटूल इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष डाक अधीक्षक दिनेश साह, डॉ निलमणि कुमार, डॉ रामजी प्रसाद, डॉ चन्दन कुमार, डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी, सुराजी नेता उदय शंकर सिंह, समाजसेवी ध्रुवदेव गुप्ता, भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह "डब्लू", राजेश्वर कुंवर, दिनेश कुमार, सरपंच रेखा देवी, मुखिया मुन्ना साह, पूर्व मुखिया परमहंस साह, श्रीराम राय आदि ने संबोधित किया।
महोत्सव में पूर्व मुखिया शिवपरसन साह, कोपा चेयरमैन प्रतिनिधि बुस्तामी, सुरेमन साह, शैलेन्द्र साह, कोपा उपमुख्य पार्षद प्रतिनधि राहुल सिंह, रामनारायण यादव, तारकेश्वर साह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।