लोगों ने ली राहत की सांस! राहुल गुप्ता कटवाया कीचड़ उत्पन्न करने वाला मिट्टी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी चट्टी के समीप नव निर्मित रेल ओवरब्रीज के बगल से बरसात की वजह से मिट्टी का क्षरण होने से माँझी ताजपुर सड़क पर कींचड़ का साम्राज्य उतपन्न हो गया है। राहगीरों और वाहन सँचालकों की परेशानी को देखते हुए रविवार को समाजसेवी राहुल गुप्ता ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जेसीबी के सहारे मिट्टी को हटवाया।
इस सड़क से यात्रा कर रहे कई यात्रियों ने बताया कि एक हफ्ते से रुक रुक कर हो रही बरसात से दो रेल ओवरब्रीज के बीच की सड़क पर दो फुट तक मिट्टी के जमाव हो जाने से इस सड़क पर चलना किसी युद्ध लड़ने से कम नही था। इतनी परेशानी के बाबजूद रेलवे के किसी भी कर्मचारी या ठेकेदार की नजर इस सड़क पर नही पड़ी। मिट्टी को काटकर हटा दिए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।