एकमा में पैरामेडिकल कॉलेज का हुआ उद्घाटन!
नव छात्र-छत्राओं के लिए रखी गयी वेलकम पार्टी!
सारण (बिहार): एकमा इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस का जानकी वाटिका में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस इंस्टिट्यूट का उद्घाटन पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, वीआईपी विजेंदर सिंह व अध्यक्ष डॉ बी के सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं नामांकित नव छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के प्रारम्भ में आगत अतिथियों को सम्मानित करने के साथ-साथ अंत मे छात्र-छात्राओं को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉक्टर बीके सिंह, निदेशक डॉ विवेक कुमार सिंह, अभिनेता वीआईपी विजेंदर सिंह, परमेश्वर सिंह, शिक्षक व साहित्यकार बीके भारतीय, डॉ उर्मिला सिंह, डॉ विनीत कुमार, डॉ श्रेया राज, डॉ रामानुज सिंह, डॉ अभिमन्यु सिंह के साथ सैकड़ो गणमान्य अतिथिय मौजूद रहे। वही आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने गीत संगीत के साथ नाट्य कला का भी बेहतरीन प्रदर्शन कर तालियां बटोरी।
उक्त मौके पर संस्थान के डायरेक्टर डॉ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि अब क्षेत्र के विद्यार्थियों को पैरामेडिकल के कोर्सेज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब वे यहीं से अध्ययन कर चिकित्सा सेवा में अपनी बेहतरीन सेवाएं दे सकते हैं।