रेलवे यात्री ध्यान दें! मार्ग में हुई फेरबदल!
रिपोर्ट: वीरेश सिंह
वाराणसी (उत्तरप्रदेश): रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा हेतु उत्तर रेलवे के वाराणसी जं. यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नॉन इण्टरलॉक/नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन
- वाराणसी सिटी से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 14214 वाराणसी सिटी-बहराइच एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-जफराबाद-मड़ियाहूँ-जंघई-लोहता के रास्ते चलायी जायेगी।
- बहराइच से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 14213 बहराइच-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लोहता-जंघई- मड़ियाहूँ -जफराबाद-जौनपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
- रक्सौल से 31 अगस्त, 07, 14, 21, 28 सितम्बर, 05 एवं 12 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0-अयोध्या कैण्ट-लखनऊ-आलमनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-औड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 06, 13, 20, 27 सितम्बर, 04 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आलमनगर-लखनऊ-अयोध्या कैण्ट-वाराणसी जं0-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
- रक्सौल से 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 सितम्बर, 04, 06, 11 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0-सुल्तानपुर-लखनऊ-आलमनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औड़िहार-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 31 अगस्त, 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 सितम्बर, 03, 05, 10, 12 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आलमनगर-लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी जं0-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
- रक्सौल से 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26 सितम्बर, 01, 03, 08 एवं 10 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0-सुल्तानपुर-लखनऊ-आलमनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार- जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24, 29 सितम्बर, 01, 06, 08, 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आलमनगर-लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी जं0-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
- डा0 अम्बेडकरनगर से 31 अगस्त, 07, 14, 21, 28 सितम्बर, 05 एवं 12 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19305 डा0 अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी जं0-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
- कामाख्या से 03, 10, 17, 24 सितम्बर, 01 एवं 08 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19306 कामाख्या-डा0 अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0-सुल्तानपुर-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुलतानपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
- दुर्ग से 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 सितम्बर, 04, 06, 11 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं0-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या के रास्ते चलायी जायेगी।
- नौतनवा से 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24, 29 सितम्बर, 01, 06, 08 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0-के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलायी जायेगी।
- बांद्रा टर्मिनस से 04, 11, 18 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं0-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं0-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
- गोरखपुर से 05, 12, 19 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं0 के रास्ते चलायी जायेगी।
- अहमदाबाद से 31 अगस्त, 01, 02, 03, 05, 06, 07, 08,, 09, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं0-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं0-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
- गोरखपुर से 31 अगस्त, 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 13, 14, 15, 16, 17, 18 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं0 के रास्ते चलायी जायेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 अगस्त,2023 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी जं0-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं0-वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी।
- गोरखपुर से 01 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-जंघई-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी।
- छपरा से 01 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0-जंघई-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी।
- न्यू तिनसुकिया जं0 से 12, 19, 26 सितम्बर, 03 एवं 10 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-अयोध्या कैण्ट-लखनऊ-आलमनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी।
- अमृतसर से 15, 22, 29 सितम्बर, 06 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आलमनगर-लखनऊ-अयोध्या कैण्ट-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
- सूरत से 11, 13, 14, 15, 17, 18, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 सितम्बर, 01, 02, 04, 05, 06, 08, 09, 11, 12, 13 एवं 15 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई-जफराबाद-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी।
- छपरा से 12, 13, 15, 16, 17, 19, 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29, 30 सितम्बर, 01, 03, 04, 06, 07, 08, 10, 11, 13, 14 एवं 15 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जफराबाद-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28, 29 सितम्बर, 02, 05, 06, 09, 12 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी।
- गोरखपुर से 12, 15, 16, 19, 22, 23, 26, 29, 30 सितम्बर, 03, 06, 07, 10, 13 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0-जंघई-प्रयागराज जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलायी जायेगी।
- चेन्नई सेण्ट्रल से 11, 16, 18, 23, 25, 30 सितम्बर, 02, 07, 09 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12669 चेन्नई सेण्ट्रल-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी।
- छपरा से 11, 13, 18, 20, 25, 27 सितम्बर, 02, 04, 09 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12670 छपरा-चेन्नई सेण्ट्रल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0-जंघई-प्रयागराज जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलायी जायेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13, 20, 27 सितम्बर, 04 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी जं0-वाराणसी सिटी. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं0-वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी।
- गोरखपुर से 15, 22, 29 सितम्बर, 06 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलायी जायेगी।
- सिकन्दराबाद से 10 सितम्बर से 14 अक्टूबर,2023 तक चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बनारस-वाराणसी जं0-पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0 के रास्ते चलायी जायेगी।
- दानापुर से 11 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0-वाराणसी जं0-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जायेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 सितम्बर, 13 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बनारस-वाराणसी जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग के रास्ते चलायी जायेगी।
- बनारस से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-मानिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
- छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस से 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 22177 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-वाराणसी जं0 एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी बनारस में शार्ट टर्मिनेट होगी ।
- वाराणसी जं0 से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 22178 वाराणसी-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-मानिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी बनारस से शार्ट ओरिजिनेट होगी ।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 सितम्बर,2023 तक चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बनारस-वाराणसी जं0-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज रामबाग-जंघई-वाराणसी जं0-वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी।
- सिकन्दराबाद से 19 सितम्बर,2023 को चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बनारस-वाराणसी जं0-काशी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-जंघई-वाराणसी जं0 के रास्ते चलाई जायेगी ।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर,2023 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी जं0-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं0-वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी।
- गोरखपुर से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0-जंघई-प्रयागराज जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी।
- छपरा से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0-जंघई-प्रयागराज जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी।
- दुर्ग से 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर,2023 तक चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं0-जंघई-वाराणसी जं0-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं0-वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी।
- हावड़ा से 19, 22, 26, 29 सितम्बर, 03, 06, 10, 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12327 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग किऊल-पटना जं0-आरा-बक्सर-पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0-वाराणसी जं0-सुल्तानपुर-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग किऊल -बरौनी-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर- बराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
- देहरादून से 20, 23, 27, 30 सितम्बर 04, 07, 11, 14 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12328 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी जं0-पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0-बक्सर-आरा-पटना-क्यूल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर- छपरा-हाजीपुर-बरौनी-क्यूल के रास्ते चलायी जायेगी।
- हावड़ा से 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30 सितम्बर, 01, 02, 04, 05, 07, 08, 09, 11, 12, 14 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 12369 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग किऊल-पटना जं0-आरा-बक्सर-पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0-वाराणसी जं0-सुलतानपुर-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग क्यूल-बरौनी-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
- देहरादून से 19, 21, 22, 24, 25, 26, 28, 29 सितम्बर 01, 02, 03, 05, 06, 08, 09, 10, 12, 13 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी जं0-पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0-बक्सर-आरा-पटना-किऊल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-बरौनी-किऊल के रास्ते चलायी जायेगी।
- हावड़ा से 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल अपने निर्धारित मार्ग किऊल-पटना जं0-आरा-बक्सर-पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0-वाराणसी जं0-प्रतापगढ़-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग किऊल-बरौनी-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
- अमृतसर से 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी जं0-पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0-बक्सर-आरा-पटना-किऊल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-बरौनी-किऊल के रास्ते चलायी जायेगी।
- हावड़ा से 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर,2023 तक चलने वाली 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेष एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आसनसोल-धनबाद-गया-सासाराम-पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0-वाराणसी जं0-शाहगंज-अयोध्या के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आसनसोल-बरौनी-हाजीपुर-छपरा- गोरखपुर-अयोध्या के रास्ते चलायी जायेगी।
- योगनगरी ऋषिकेष से 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर,2023 तक चलने वाली 13010 योगनगरी ऋषिकेष-हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अयोध्या-शाहगंज-वाराणसी जं0-पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0-सासाराम-गया-धनबाद-आसनसोल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अयोध्या-गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-बरौनी-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी।
- बांद्रा टर्मिनस से 25 सितम्बर, 02 एवं 09 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं0-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रयाग जं0 -जंघई-जफराबाद-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
- गोरखपुर से 26 सितम्बर, 03 एवं 10 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-जंघई-प्रयाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलायी जायेगी।
- अहमदाबाद से 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29, 30 सितम्बर, 01, 03, 04, 05, 06, 07, 08, 10, 11, 12, 13, 14 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं0-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0 -प्रयाग-जंघई-जफराबाद-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
- गोरखपुर से 20, 21, 22, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 सितम्बर से 01, 02, 04, 05, 06, 07, 08, 09, 11, 12, 13, 14 एवं 15 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-जंघई-प्रयाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलायी जायेगी।
- हावड़ा से 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर,2023 तक चलने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग किऊल-पटना-आरा-बक्सर-पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0-वाराणसी जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग किऊल-बरौनी-हाजीपुर-छपरा-बलिया-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं0-बनारस- प्रयागराज रामबाग के रास्ते चलायी जायेगी।
- प्रयागराज रामबाग से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर,2023 तक चलने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं0-पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0-बक्सर-आरा-पटना-किऊल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जं0-वाराणसी सिटी-बलिया-छपरा-हाजीपुर-बरौनी-किऊल के रास्ते चलायी जायेगी।
- डिब्रूगढ़ से 03 से 14 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-वाराणसी जं-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
- डिब्रूगढ़ से 03 से 14 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-वाराणसी जं.-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
- डिब्रूगढ़ से 03 से 14 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 20505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-वाराणसी जं.-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
- नई दिल्ली से 04 से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-वाराणसी जं.-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 से 05 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई-भदोही-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज रामबाग-ज्ञानपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
- बनारस से 03 से 06 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-भदोही-जंघई-प्रयागराज ज. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ज्ञानपुर-प्रयागराज रामबाग के रास्ते चलायी जायेगी।
- ग्वालियर से 20 सितम्बर एवं 02 से 05 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 11107 ग्वालियर-बनारस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई-भदोही-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज रामबाग-ज्ञानपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
- बनारस से 03 से 06 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 11108 बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-भदोही-जंघई-प्रयागराज ज. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ज्ञानपुर-प्रयागराज रामबाग के रास्ते चलायी जायेगी।
नियंत्रण
- बनारस से 21 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस बनारस से 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
वाराणसी (उत्तरप्रदेश): महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री चन्द्र वीर रमण के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे पर यात्रियों की सुरक्षा एवं रेल संरक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रभावी कदम उठाये जा रहे है। रेल कर्मियों को संरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं उनके उत्साहवर्धन हेतु संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मियों को प्रत्येक माह ’’मैन आफ द मंथ संरक्षा पुरस्कार’’ प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा के क्षेत्र में माह जुलाई, 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 07 रेल कर्मियों को तथा माह जून में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 01 अन्य रेलकर्मी को 30 अगस्त,2023 को महाप्रबन्धक सभा कक्ष में नगद पुरस्कार एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर ’माह का सर्वोत्तम कर्मचारी‘ घोषित कर विषेष संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने कहा कि आज पुरस्कृत सभी रेलकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं। इसी प्रकार आगे भी रेल संचलन के कार्यों को आप सभी एवं अन्य रेलकर्मी संरक्षा एवं सुरक्षा पूर्ण ढंग से करें।
वाराणसी मंडल के सीवान स्टेशन पर सीनियर सेक्षन इंजीनियर/समाडि के पद पर कार्यरत श्री मनोज कुमार ने 26 जुलाई,2023 को गाड़ी संख्या-19615 के फ्रंट एस.एल.आर. के चक्के के पास से निकलने वाली चिंगारी को देखकर उसे ठीक कराया और सुरक्षित संचालन कराया गया, जिसके लिये उन्हें माह का सर्वोत्तम कर्मचारी घोषित किया गया। गाजीपुर सिटी स्टेषन पर तकनीशियन के पद पर कार्यरत श्री संदीप यादव ने 10 जुलाई,2023 को कार्य के दौरान ओ.ई.एच. वायर को खराब दषा में देखकर सही कराया गया, जिससे विफलता बचाई जा सकी। इसके लिये श्री यादव को माह का सर्वोत्तम कर्मचारी घोषित किया गया । सिसवा बाजार स्टेषन पर स्टेषन मास्टर के पद पर कार्यरत श्री सुनील कुमार कुषवाहा ने 22 जुलाई,2023 को कार्य के दौरान अप मालगाड़ी के थ्रू पास करते समय एक वैगन के पीछे की ट्राली के एक एक्सल में लाल अंगारा देखकर लाल हैण्ड सिगनल दिखाकर गाड़ी को रोका । इस खराबी को ठीक कराकर गाड़ी को चलाया गया । श्री कुषवाहा की इस तत्परता के कारण एक संभावित घटना को बचाया जा सका, जिसके लिये इन्हें माह का सर्वोत्तम कर्मचारी घोषित किया गया ।
ट्रैक मेंटेनर, फतेहगढ़ श्री अखिलेष कुमार ने जून माह में पेट्रोलिंग के दौरान गाड़ी संख्या-15037 में हैंगिग पार्ट देखकर तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देकर एक संभावित दुर्घटना होने से रोका, जिसके लिये इन्हें माह जून,2023 को सर्वोत्तम कर्मचारी घोषित कर पुरस्कृत किया गया।