विद्यालय से शिक्षकोपस्थिति पंजी सहित नगद रुपयों की चोरी!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत के सिंगही गांव स्थित मध्य विद्यालय का ग्रिल तोड़ कर पाँच हजार नगद एवम शिक्षक की हाजिरी रजिस्टर की अनोखी चोरी का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रतिदिन की तरह नौ बजे विद्यालय पहुँचा तो देखा कि आफिस का ताला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है तथा ग्रिल भी टूटा पड़ा हुआ था।
इसकी सूचना स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र उपाध्याय को दी। बाद में मुखिया प्रतिनिधि की मौजूदगी में ताला को तोड़ कर अंदर देखा गया तो टेबल में लगे बॉक्स का लॉकर तोड़ पाँच हजार नगदी की चोरी कर लिए जाने की बात सामने आई। घटना की सूचना पा कर घटनास्थल पर पहुँच कर मांझी थाना की पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर घटना की जांच शुरू कर दी। इस घटना से पूर्व में भी विद्यालय से अज्ञात चोरों द्वारा चापाकल की चोरी की घटना को दिया था अंजाम। मौके पर पहुचे मुखिया प्रतिनिधि व भजौना नचाप पंचायत के मुखिया मनीष सिंह शशि सिंह ने प्रशासन से गस्त लगाने और इस घटना में संलिप्त दोषियों को गिरफ्तारी की मांग की है।