सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत 13 अगस्त को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा शहादत दिवस! उक्त तिथि को दाऊदपुर के स्मारक स्थल पर जुटेंगे हजारों लोग।
पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर मिश्रा
उक्त कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए माँझी प्रखंड के पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम को हजारों लोगों के बीच समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने भी आयोजित होने वाले अमर शहीद छठु गिरी, फागु गिरि एवं कामता गिरी के शहादत दिवस पर स्मारक स्थल दाउदपुर के प्रांगण में क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग, शिक्षाविद, पत्रकार, समाजसेवी, छात्र-नौजवान, मजदूर किसान, रंगकर्मियों व सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सादर आमंत्रित किया है।