नाले में गिरी कार! क्रेन से निकाले गए सवार!
सारण (बिहार): 'स्वच्छ छपरा चकाचक छपरा' ये स्लोगन पर भारी पड़ गयी यह तस्वीर। यह तस्वीर छपरा की है जहां एक कार अचानक सड़क पर खुले खनुये नाले में चली गई। वहीं बैठे लोगों मे चीख-पुकार मच गई व काफी देर तक कार सवार गाड़ी में ही फंसे रहे। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। बाद में क्रेन बुलवा कर उन्हें बाहर निकाला गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि कार चालक बाहर का था और उसे खनुआ नाले के बारे में जानकारी नही थी।
बतातें चले कि छपरा शहर में खंनुआ नाला को पाट कर बुडको द्वारा सड़क बनाई जा रही है और इसके सड़क बनाने के क्रम में कुछ हिस्से खुले ही है। कई सालों से इस पर काम चल रहा है, लेकिन आज भी खनुआ नाला का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है और इसके जीर्णोद्धार के लिए अभी तक करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं। मगर काम अब तक पूरा नहीं हुआ। बुडको द्वारा इस काम में बराबर खानापूर्ति की जा रही है. जब भी जिले में नए जिलाधिकारी आते हैं, बुडको के अधिकारी के साथ खनुआ नाला का निरीक्षण करते हैं, लेकिन उसके बाद भी यह काम टांय टांय फिस हो जाता है। छपरा शहर में लाख प्रयास के बावजूद भी प्रत्येक साल बरसात में छपरा शहर की जनता जल जमाव झेलती है, लेकिन बुडको के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है।