सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया गण ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है। मांझी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रमिला देवी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को बीडीओ रंजीत कुमार सिंह को 11 सूत्री मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा।
क्या है माँग?
इस दौरान प्रमिला देवी ने बताया कि मुखिया संघ ने सरकार से वेतन भत्ते में बढ़ोतरी, सुरक्षा मुहैया कराने, हथियार रखने का लाइसेंस देने, आपराधिक घटनाओं में पंचायत प्रतिनिधियों की मौत पर 50 लाख रुपए मुआवजा देने, केंद्र सरकार की 15 वीं वित्त आयोग योजना की राशि मुहैया कराने, मनरेगा मजदूरों को भुगतान का अधिकार पंचायत को देने, नल-जल योजना के संचालन का अधिकार का पूरा अधिकार देने समेत 11 मांगों को पूरा करने की आवाज बुलंद की है, जिसको लेकर सभी मुखिया 31 अगस्त तक हड़ताल पर रहेंगे।
धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम!
हड़ताल के क्रम में 22 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय पर एवं 29 अगस्त को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। वहीं बरेजा पंचायत के मुखिया राजेश पांडेय ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पंचायत में मुखिया के अधिकारों का हनन कर रही है, जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं।
मौके पर कौरुधौरु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह, मरहां पंचायत के मुखिया मुन्ना साह, मटियार पंचायत की मुखिया सुनैना देवी, नसीरा पंचायत की मुखिया कमलावती देवी समेत अनेक प्रतिनिधि मौजूद थे।