माँझी पीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं ने जड़ा ताला!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जुड़ी आशा कर्मियों ने बुधवार की सुबह अपना आंदोलन तेज करते हुए स्वास्थ्य केन्द्र के कार्यालयों में ताला जड़ दिया तथा ओपीडी सेवा को बाधित कर दिया। हालाँकि इमरजेंसी सेवा के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नही की गई।
अनिश्चित कालीन धरना पर बैठी आशा कर्मियों के साथ मिलकर कुरियर कर्मियों ने भी आंदोलन को धारदार बना दिया। अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी माँझी सीएचसी के मुख्य द्वार पर आशा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी रही। हड़ताल की वजह से बुधवार को टीकाकरण, बच्चों को पड़ने वाले आरआई वैक्सीन सहित बाकी सभी कार्य बाधित रहे। हड़ताली आशा फेसिलेटर अस्पताल के सभी कार्यक्रमों व योजनाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेतीं हैं। उधर कुरियर कर्मियों ने महीने भर ड्यूटी दिलाने व राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की।