प्यारे अंगद ने लगवाए स्ट्रीट लाइट!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: युवा शक्ति के माध्यम से बीडीसी व भाजपा अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष प्यारे अंगद के द्वारा घोरहट गाँव मे दर्जनों बिजली के खम्भों पर स्ट्रीट लाइट लगवाया गया। पंचायत के हर गाँव के हर खंभे पर लाइट लगवाने की बात करते हुए प्यारे अंगद ने कहा कि गांव को स्वच्छ, सुंदर एवं अपराध मुक्त बनाने के लिए रात में लाइट का होना बेहद जरूरी है। इसलिए मैं अपने निजी कोष से यह कार्य करा रहा हूं। उनके कार्य की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि बरसात के इस मौसम में स्ट्रीट लाइट लग जाने से रात में कीड़े- मकोड़े से डर नही रहेगा और चोरी की घटनाएं भी कम होगी।