प्रेम प्रसंग में खींचा फोटो तो हुआ विवाद!
तीन थानों की पुलिस ने संभाला कमान!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंहः माँझी के डुमरी गांव के सामने मुख्य सड़क पर रविवार की शाम दो समुदायों के लोग लाठी डंडे एवम धारदार हथियार के साथ अचानक आमने सामने आ गए तथा मारपीट पर उतारू हो गए। हालाँकि परिस्थिति को भांप कर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मंटू यादव ने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी और सूचना पाकर पुलिस दल बल के साथ पहुँच गई जिससे बड़ी अनहोनी होते होते बच गई।
सूचना पाकर छपरा के सदर अनुमंडलाधिकारी तथा सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एकमा के इंस्पेक्टर बीपी आलोक तथा माँझी एवम एकमा पुलिस के अलावा छपरा से बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुँच गई तथा पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। खबर लिखे जाने तक दोनों समुदाय के लोगों को बैठाकर पंचायती चल रही थी। एक पक्ष के लोगों का कहना था कि दूसरे पक्ष के लोग दूसरे गांव के लोगो को बुलाकर मारपीट करने लगे जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि पहले पक्ष के लोगों ने उनके घर पर हमला कट दिया था। गोलबंदी से पहले चार लोगों के साथ मारपीट की सूचना मिली थी।
गांव के लोगों ने बताया कि प्रेम प्रसंग में एक युवक ने दूसरे समुदाय की लड़की का दुपट्टा खींच दिया तथा युवती के भाई ने आरोपी का फोटो खींच लिया इसी को लेकर दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए तथा उग्र हो गए।