पौधा रोपण कर संरक्षण संवर्द्धन का लिया संकल्प!
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही (राजस्थान): - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में पौधारोपण कर संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया। वृक्षारोपण प्रभारी देवीलाल के अनुसार भारत स्काउट गाइड के बाबूसिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त मंडल जोधपुर, एमआर वर्मा सीओ स्काउट जालौर, नरेंद्र खोरवाल सीओ स्काउट सिरोही, सुनीता मीणा सीओ गाइड सिरोही, प्रधानाचार्य हीरा खत्री, विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपालसिंह राव ने पौधारोपण किया। यूथ एंड इको क्लब प्रभारी देवीलाल ने बताया कि इस सत्र विद्यालय में ग्यारह निंबू के पौधे लगाकर उनका संरक्षण और संवर्धन किया जाएगा। आयुर्वेदिक औषधीय बेले भी लगाई जाएगी। विद्यालय में सौ से से ज्यादा पौधे लगाए गए जो अब वृक्ष बन गए हैं। विद्यालय में एलोवेरा गिलोय तुलसी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।विद्यालय में एक सौ पच्चीस गमले लगाकर सजावट की गई है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी श्रीमती वर्षा त्रिवेदी, प्रतिभा आर्य, शर्मिला डाबी, शंकर सिंह राठौड़, शैफालीसिंह गेहलोत, कीर्ति सोलंकी एनएसएस की सेविकाए एवं गाइड की बालिकाओं ने सहयोग किया।