एकमा बीआरसी में नव पदस्थापित बीईओ का हुआ जोरदार स्वागत!
सारण (बिहार): एकमा प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में नव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जोगिंदर बैठा ने अपना योगदान दे दिया है।
बीईओ जोगिंदर बैठा के योगदान देते ही शिक्षक नेताओं ने एकमा बीआरसी में पहुंच कर गुरुवार को जोरदार स्वागत किया। इस दौरान शिक्षक नेताओं ने उन्हें फूल माला पहना कर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी, सचिव सुमन प्रसाद कुशवाहा, एकमा के नगर प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव, शिक्षक अमरिंदर जी, शिक्षक उमेश ठाकुर, शिक्षक लालदेव यादव, मांझी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष हवलदार मांझी, सचिव पंकज प्रकाश सिंह, एकमा प्रखंड के शिक्षक नेता शैलेश कुमार सिंह, शिक्षक विनोद कुमार यादव, शिक्षक शैलेंद्र राम, शिक्षक अविनाश कुमार सिंह, शिक्षक कन्हैया राम, शिक्षक रविंद्र ठाकुर अदीब सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित उपस्थित रहे।