नशाखुरानी गिरोह ने नशा करा कर युवक का बैग लूटा! युवक इलाजरत!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: पटना से प्राइवेट बस द्वारा छपरा पहुँचे युवक को नशाखुरानी गिरोह के अपराधियों ने बुधवार को नशा खिलाकर 15 हजार नकद व कागजात रखा उसका बैग लूट लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बेहोशी की हालत में युवक को छपरा जंक्शन के समीप छोड़कर लुटेरे बैग लेकर फरार हो गए। नशे की हालत में सड़क किनारे पड़े युवक को ट्रैफिक पुलिस की गश्ती टीम ने कल दोपहर सदर अस्पताल पहुँचा दिया। हालाँकि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने युवक का इलाज करने के बजाय उसे बदहवास हालत में ही छोड़ दिया। सदर अस्पताल कर्मियों के इस रवैये पर परिजनों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है तथा इसकी शिकायत सारण के डीएम व सिविल सर्जन से किये जाने की जानकारी दी है।
उधर नशे की हालत में युवक दिन भर सड़क पर भटकता रहा। शाम को भगवान बाजार थाना पुलिस की नजर सड़क किनारे पड़े उक्त युवक पर पड़ी और पुलिस ने उसका पता पूछकर परिजनों को इस बात की सूचना दी। सूचना पाकर पहुँचे परिजन उसे अपने साथ घर लेते गए। नशाखुरानी गिरोह का शिकार युवक जलालपुर थाना क्षेत्र के जी एस बंगरा गांव निवासी पारस नाथ सिंह का 29 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार सिंह बताया जाता है।
होश में आने पर पीड़ित युवक ने बताया कि बेहोशी की हालत में लुटेरे उसका बैग लेकर चंपत हो गए। युवक ने बताया कि बैग में उसने अपने आधार कार्ड पैन कार्ड एटीएम कार्ड तथा शैक्षिक प्रमाण पत्र के अलावा लगभग 15 हजार रुपये नकद भी रखा था। पीड़ित युवक के मामा मंजय सिंह ने बताया कि युवक का अब भी इलाज जारी है।