पूर्व छात्र नेता सह युवा समाजसेवी, पर राजनीतिक द्वेष से प्रेरित सुनियोजित तरीके से पिस्टल लगाकर छिनैती की घटना को दिया गया अंजाम।
एकमा प्रखंड का परसा-तिलकार मेन रोड पर घटना को दिया गया अंजाम...।
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: युवा समाजसेवी सह भाजपा युवा नेता राजन तिवारी के सहयोगी विष्णु शरण तिवारी ने घटना के संदर्भ में एकमा थानाध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक एकमा, पुलिस अधीक्षक, सारण को आवेदन देकर छिनैती की घटना के संदर्भ में यह बताया कि राजनीतिक द्वेष से परसा बाजार से पूरब की दिशा की ओर जाने वाली परसा-तिलकार मुख्य सड़क जो देवढ़ियाँ, केसरी, धनौती, तिलकार, छपिया, कटेया इत्यादि गांवों को जोड़ती हैं जो सड़क बनियापुर मेंन रोड पर निकलती हैं, पर दिन हो या रात कभी भी अज्ञात लोगो के द्वारा किसी भी व्यक्ति के साथ रोककर या ओवरटेक कर छिनैती कर ली जाती हैं। पूर्व में भी 1 माह के अंदर इस रोड पर दो-तीन छिनैती की घटना प्रशासन के संज्ञान में है।
इसी क्रम में उनसे 10 जुलाई की देर शाम घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर ही कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा रुकवा कर पिस्तौल सटा दिया गया। वे सभी हेमलेट लगा कर बिना नम्बर प्लेट के मोटरसाइकिल से थे। उनमें से एक ने ऊपर वाले जेब में हाथ लगाया और उसमें रखें 35-3600 सौ रुपये निकल लिए तभी पीछे से आती हुई स्कार्पियो आती दिखी तो सभी पिस्तौल उनके तरफ किए हुए भाग निकले।
वहीं इस घटना पर युवा भाजपा नेता (एकमा विधानसभा) राजन तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे सहयोगी भाई विष्णु शरण तिवारी के साथ घटना सोची समझी साजिश है। आज्ञात अपराधियों द्वारा उसे जान से मारने की कोशिश हुई। लेकिन पीछे से चार चक्का के आने से अपराधियों ने सोचा हो सकता है कोई इनके जानने वाला ड्राइवर हो।इसलिए अपराधी बेबस होकर भाग निकले। लेकिन इस प्रकार से ओछी मानसिकता वाले राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के मन मे मेरे आने से कितनी बेचैनी बढ़ी हैं। यह घटना इसका साक्षी हैं। अपराधियों द्वारा इस तरह की घटना मेरे घर के करीब से गुजरने वाली इस मुख्य मार्ग पर लगातार इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। इसलिए मैं प्रशासन से मांग करता हूँ कि इस सड़क पर पेट्रोलिंग बढ़ायी जाए एवं हो सके तो एक छोटी सी चौकी धनौती गांव से पहले स्थापित करने एवं इस सड़क के मुख्य मार्ग में रात्रि समय में आने-जाने वाले ग्रामीणो की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो।