छपरा की मेयर राखी गुप्ता करेगी कल 30 सड़कों व नालों के उद्घाटन!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा नगर निगम की महापौड़ राखी गुप्ता करेंगी कल शहर के गली-गली में 30 सड़को एवं नालो का उद्घाटन। जानकारी के अनुसार कल गुरुवार को छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता वार्ड संख्या 25, 26, 30, 31, 33, 35 व 40 के अंतर्गत आने वाले सड़कों एवं नालों का कल 11 बजे उद्घाटन करेंगी।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि अपने वादों के अनुसार छपरा का विकास करना मेरा प्रथम उद्देश्य है। छपरा के हर मुहल्ले में आज मेरा कार्य दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी और भी कार्य बाकी है जो जल्द उसे भी पूरा कर लिया जाएगा।