कड़ी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण पर चला बुलडोजर!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के सोनबरसा मठिया गांव में सड़क पर जमा वर्षों पुराना अतिक्रमण स्थानीय प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को हटाया गया।
बता दें कि स्थानीय निवासी रामपुकार महतो ने छपरा न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि उनके पड़ोसी धर्मनाथ महतो आदि लोगों ने स्थानीय काली मंदिर तक जाने वाली लगभग डेढ़ सौ फुट लंबी तथा दस फुट चौड़ी सड़क पर वर्षों से जबरन अतिक्रमण कर रखा है, जिससे मन्दिर तक जाने वाले श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानी हो रही है। न्यायालय के आदेश के आलोक में देर शाम तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में माँझी के सीओ धनंजय कुमार तथा बीडीओ रंजीत सिंह भी मौजूद रहे।
पदाधिकारी द्वय के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस की मौजूदगी में लगभग तीन घण्टे तक चलाये गए अभियान के दौरान जेसीबी से खपरैल कमरा नाद खूंटा खम्भा तथा बांस आदि हटाया गया। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण आदि भी मौजूद थे।