बिहार: इंटर में नामांकन अब 10 जुलाई तक!

/// जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): बिहार में मैट्रिक पास विद्यार्थियों के लिए 11वीं में एडमिशन के लिए नामांकन तिथि को लेकर खुशखबरी है। बताते चलें कि पहले बिहार बोर्ड (BSEB) के दिशा निर्देश अनुसार ओएफएसएस के माध्यम से
बहुत दिनों से इंतजार कर रहे हैं विद्यार्थियों को 11वी में नामांकन के लिए नामांकन तिथि को बढ़ा दी गयी है। पहले उन्हें प्रथम वरीयता सूची के अनुसार उन्हें 3 जुलाई तक संबंधित कॉलेज महाविद्यालय/विद्यालय में नामांकन लेना था।
वही नामांकन की प्रक्रिया पूरी ना होने के पश्चात बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के संयुक्त सचिव (ofss) ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं इंटर महाविद्यालय एवं विद्यालय के प्राचार्य को अब 10 जुलाई 2023 तक नामांकन लेने का आदेश दे दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबंध वैसे शिक्षण संस्थानों जहां इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है, उसमें ओएफएसएस के माध्यम से इंटर कक्षा में नामांकन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदन पत्रों पर विद्यार्थियों द्वारा उनके माध्यमिक कक्षा की परीक्षा में प्राप्तांक प्रतिशत, उनके आरक्षण कोटि तथा उनके द्वारा चयनित संस्थान एवं संकाय के विकल्प के आधार पर इंटर कक्षा में नामांकन हेतु दिनांक 27 जून 2023 को प्रथम चयन सूची प्रकाशित की गई थी, जिसके आधार पर संबंधित शिक्षण संस्थानों में दिनांक 27 जून 2023 से दिनांक 3 जुलाई 2023 तक नामांकन तिथि निर्धारित की गई थी, जिसे विद्यार्थी हित में दिनांक 4 जुलाई 2023 से बढ़ा कर 10 जुलाई 2023 तक विस्तारित किया जा रहा है।
विस्तारित अवधि में प्रतिदिन विद्यार्थियों की विवरणी को अगले दिन अनिवार्य रूप से ओएफएसएस पोर्टल पर अपडेट भी किया जाना है। इस दौरान सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक तथा सभी शिक्षकों की भी उपस्थित अनिवार्य है, नामांकन से संबंधित सभी कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।