प्रखंड मुख्यालय से स्वास्थ्य केंद्र तक जाने वाली सड़क हुई जर्जर!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड मुख्यालय होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने वाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है, जिससे माँझी क्षेत्र के मरीजों को एम्बुलेंस या निजी वाहन के जरिए स्वास्थ्य केंद्र तक आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रखंड मुख्यालय से स्वास्थ्य केंद्र को जोड़ने वाला मुख्य संपर्क पथ है। इसके बावजूद वर्षों से यह पथ उपेक्षित पड़ा हुआ है। बरसात के मौसम में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं और गिट्टी निकली हुई है। सड़क की खस्ताहाल को देखते हुए लोगों ने अब इस सड़क से आना-जाना छोड़ दिया हैं।
रोगियों को डॉक्टर के पास ले जाने में ग्रामीणों को इन दिनों कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। सड़क की हालात बद से बदतर बनी हुई है। इस रास्ते से किसी भी चार पहिया वाहन को ले जाने से पहले 10 बार सोचना पड़ता है।
घोरहट पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा ने कहा कि जर्जर सड़क के कारण आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।