ताजपुर एकमा मुख्य मार्ग जर्जर, प्रतिदिन हो रहे हैं हादसे!
निर्माण कराने की मांग लोगों ने की मांग!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: ताजपुर एकमा जाने वाली मेन रोड जगह-जगह से टूट गया है, जिससे ताजपुर से स्टेट बैंक तक मुख्य मार्ग पर जलजमाव से गड्ढे बन गए हैं। इसके चलते आए दिन कोई न कोई हादसा होते रहता है
स्थानीय समाजसेवी के साथ दुकानदारों ने कहा कि सरकार के ठेकेदारों के लापरवाही का खामियाजा राहगीरों व दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। वे सड़क को बनवाने के लिए अधिकारियों से कई बार आग्रह भी कर चुके है, लेकिन इस रोड़ को बनवाने की तरफ किसी का भी कोई ध्यान नहीं है।
दुकानदारों व वाहन चालकों ने बताया कि इस रोड के हालात इतने अधिक खराब हो गए हैं कि लगभग एक किलोमीटर का सफर तय करने में वाहन चालकों को आधे-आधे घंटे का समय लग जाता है। दुकानदारों ने बताया कि रोड टूटा हुआ होने की वजह से सारा दिन धूल उड़ती रहती है, जिसकी वजह से उनके व्यापार पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है। दुकानों धूल मिट्टी से भरी रहती है, जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।