बीस दिनों से वृद्ध लापता, पुत्र ने मांझी पुलिस से बरामदगी की लगाई गुहार!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड क्षेत्र के घोरहट मझवलिया गाँव से एक वृद्ध व्यक्ति करीब 18 दिनों पूर्व से लापता है। बताया जा रहा है कि 75 वर्षीय प्रभाकर मिश्रा 15 जून को घर से छपरा कचहरी गए थे। मगर पुनः घर नही लौटे।
इस संबंध में उनके पुत्र घोरहट मझवलिया निवासी मनंजय कुमार मिश्रा ने थाना में लिखित आवेदन दिया है। मनंजय मिश्रा ने बताया कि सगे-संबंधियों से जानकारी लेने के साथ हीं जिला के विभिन्न हिस्सों में भी खोजबीन की जा चुकी है। मगर अभी तक कोई जानकारी नही मिली है। ऐसी स्थिति में किसी अनहोनी की चिंता सता रही है।